रंगों से त्वचा और बालों की सुरक्षा

रंगों से त्वचा और बालों की सुरक्षा

रंगों का मौसम है। ऐसे में आपकी त्वचा और बाल आपसे कुछ अतिरिक्त केयर चाहते हैं। रंग लगाने से पहले अपनी त्वचा और बालों की अच्छी तरह आयलिंग कर लें। रूखी, तैलीय अथवा काम्बिनेशन त्वचा एवं बालों वाले लोग भी रंग छुड़ाने के लिए पहले क्लीजिंग मिल्क और फेस वाश का इस्तेमाल करें और उसके बाद कोई अच्छा माइस्चराइजर और एस.पी.एफ. क्रीम लगा लें।

रूखी त्वचा एवं बालों की देखभाल

रूखी त्वचा के लिये इस मौसम में हमेशा ऑयल बेस्ड माइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि माइस्चराइजर ऐसा हो, जिसमें ऑयल और माइस्चराइजर का काम्बेनेशन बराबर मात्रा में होता है। इससे त्वचा पर क्रीम अथवा माइस्चराइजर की अनावश्यक कोटिंग नहीं होती।

तैलीय त्वचा एवं बाल

तैलीय त्वचा के लिये इस मौसम में हमेशा जेल बेस्ड माइस्चराइजर या जेल का उपयोग करें। माइस्चराइजर स्प्रे बेस्ड हो तो और भी अच्छा रहेगा। डेली रूटीन में तैलीय त्वचा के लिये तैयार किट से क्लीजिंग, टोनिंग एवं माइस्चराइजिंग करें और एसपीएफ युक्त क्रीम लगाएं।

तैलीय बालों के लिये नारियल तेल का इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो विशेषकर होली के दिन रंग छुड़ाने के लिये रूखी त्वचा वाली किट का उपयोग करें। इसमें फेसवाश के बाद क्लीजिंग मिल्क और विशेषकर रूखी त्वचा के लिए बना माइस्चराइजर और एस.पी.एफ क्रीम शामिल होती है। जरूरी है त्वचा और बालों की आयलिंग-होली का त्योहार है।

बालों की सुरक्षा

रूखे बालों वाले लोग बादाम अथवा जैतून के तेल से हेड मसाज करें। फिर स्टीम लें और शैंपू और शैंपू करें। यह ध्यान रखें कि शैम्पू अच्छी क्वालिटी का हो और आपके बालों के लिये अनुकूल हो। रूखे बालों वाले लोग नियमित रूप से हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। इससे बालों का रुखापन कम होगा, बाल न टूटेंगे और न ही झड़ेंगे। फ्रूट मास्क की जरूरत-हफ्ते में एक बार नारंगी, दही या पपीता मास्क का इस्तेमाल करें। पपीता मास्क तैलीय त्वचा के लिये इस लिहाज से सबसे अच्छा है कि यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखता ही नहीं है, बल्कि आयल बैलेंस करके त्वचा के पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों एवं झाइयों को भी दूर करता है।

खूब पिएं पानी

आपकी त्वचा चाहे किसी भी तरह की हो, यह जरूरी है कि आप पानी खूब पियें। पानी त्वचा में तेल एवं पानी का सही संतुलन बनाए रखता है। अत: हमें ऊपरी या बाह्य रखरखाव की जरूरत कम पड़ती है। काम्बिनेशन स्किन वाले रोगों को रूखी त्वचा के लिये सुझाए गए उपायों को और नर्मल स्किन वाले लोगों को आयली त्वचा के लिये सुझाए गये उपायों को अपनाना चाहिये।

होली की शाम का मेकअप

  • होली की शाम के लिये हमेशा हल्का मेकअप करें, चाहे आपकी स्किन आइली हो या ड्राई।
  • जरा सा फाउंडेशन, काम्पैक्ट, लाइट आई शैडो अथवा आईज को पिंकिश टोगन देकर छोड़े और न्यूड शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
  • यदि आई शैडो डार्क अथवा ब्राइट शेड का लगाया है, तो लिपस्टिक न्यूड लगानी चाहिये और यदि लिपिस्टिक डार्क शेड की लगाई गयी हो, तो आई-शैडो हमेशा लाइड शेड का लगाना चाहिये।
  • आई लाइनर हमेशा ब्लैक ही लगाएं। होली के दिन कलर्ड आई लाइनर रंगीन गुलालों के मिक्स हो जाते हैं।
  • ब्लशर से मेकअप को फाइनल टच दें।
  • बालों को खुला छोड़े अथवा हल्का-सा बांधे।
  • ज्वेलरी कम से कम पहनें। इस अवसर के लिये छोटे इयररिंग्स, पतली सी नेकलेस या चेन पेंडेंट के साथ हो, तो अच्छा है। कुछ हल्की चूड़ियां पहन सकती हैं।