There is something good about breastfeeding mothers. If moms breastfeed their babies well, it helps them avoid diabetes and reduces the chance of getting diabetes later on. Lactating mothers have many advantages, like staying in shape, having healthy breasts, looking good, being healthy, being active, and having fewer pregnancies. It is a matter of great benefit for them that blood pressure, thyroid, heart condition, and now the issue of prevention of diabetes has come to the fore. Babies who are breastfed and drink milk stay very healthy. They are completely healthy. Strong bones and muscles are maintained. The brain remains sharp, and teeth remain strong. Their Immunity remains strong.
स्तनपान कराने वाली माताओं के पक्ष में एक और अच्छी बात सामने आई है। यदि माताएं अपने शिशु को भरपूर स्तनपान कराती है तो वह उन्हें मधुमेह से बचाता है और भविष्य में मधुमेह की संभावनाओं को भी कम कर देता है। स्तनपान कराने वाली माताओं के पक्ष में पहले भी अनेक लाभ की बातें सामने आई हैं जैस शरीर का सुडौल बना रहना, स्तनों का स्वस्थ बना रहना, चेहरे व शरीर में चमक का रहना, शरीर का स्वस्थ रहना, सक्रिय रहना, अगले गर्भधारन में कुछ अंतराल आना, रक्तचाप, थायराइड, ह्दय का ठीक रहना एवं अब मधुमेह से बचने की बात का सामने आना उनके लिए अत्यंत लाभ की बात है। स्तनपान कर दूध पीने वाले शिशु पूर्ण स्वस्थ रहते हैं। उनका पूर्ण शारीरिक विकास होता है। हडि्डयां व मांसपेशियां मजबूत रहती हैं। मस्तिष्क तेज रहता है, दांत मजबूत रहते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता भरपूर रहती है।