साफ्ट ड्रिंक्स व प्रोसेस्ड फूड से डायबिटिक हो रहे बच्चे

साफ्ट ड्रिंक्स व प्रोसेस्ड फूड से डायबिटिक हो रहे बच्चे

साफ्ट ड्रिंक एवं प्रोसेस्ड फूड के निर्माता एवं विक्रेता इसका जितना गुणगान कर लें किन्तु कम उम्र में डायबिटिक होना इसका सबसे चिंताजनक पहलू है। इनके सेवनकर्ता कई तरह की बीमारियों एवं मुसीबतों के लगातार शिकार हो रहे हैं।

मैदा, रसायन, कृत्रिम स्वाद एवं मिठास से भरपूर ये साफ्ट ड्रिंक एवं प्रोसेस्ड फूड ऊर्जा से भी भरपूर रहते हैं। ये सब मिलकर सेवनकर्ता को नानाविध परेशानी मुफ्त में दे रहे हैं। मोटापा, अपच, एसिडटी, कब्ज, अल्सर रक्तचाप वृध्दि के साथ-साथ सेवनकर्ता को डायबिटिक बना रहे हैं।

इसी तरह के खानपान से डायबिटिक बन रहे बच्चे डाक्टरों के पास पहुंच रहे हैं। इनका बचपन से ही मधुमेही बनना भविष्य के लिए चिंताजनक तस्वीर बना रहा है। साफ्ट ड्रिंक एवं फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड के स्वाद के दीवाने बच्चे इसका अधिक मात्रा में सेवनकर असमय मुसीबत गले लगा रहे हैं।

समय रहते मां बाप एवं अभिभावक सचेत हो जायें अन्यथा भावी चिंताजनक स्थिति के लिये तैयार हो जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *