शीत ऋतु में त्वचा की सुरक्षा के 7 टिप्स

शीत ऋतु में त्वचा की सुरक्षा के 7 टिप्स

हर मौसम की भांति शीत ऋतु में भी त्वचा को विशेष सावधानी और सुरक्षा की आवश्यकता होती है। शीत ऋतु में त्वचा संबंधी सुरक्षा के कुछ उपयोगी टिप्स बताये जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी शीत ऋतु में अपनी त्वचा को आकर्षक और सुंदर बना सकती हैं

सुंदर चेहरा और दमकती त्वचा हर व्यक्ति की प्राकृतिक कमजोरी है। और यही कारण है कि हम जब भी आईने के समक्ष जाते हैं तो हमारी आंखें स्वयं को सुंदर और आकर्षक नजर आने की अभिलाषी होती है। और यह तभी संभव है जब हम अपनी त्वचा की सुरक्षा उसके रखरखाव और महत्व को समझेंगे और यह भी तभी संभव होगा जब हम त्वचा और उसकी सुरक्षा के नियमों का भली-भांति पालन करेंगे। हर मौसम की भांति शीत ऋतु में भी त्वचा को विशेष सावधानी और सुरक्षा की आवश्यकता होती है। शीत ऋतु में त्वचा संबंधी सुरक्षा के कुछ उपयोगी टिप्स बताये जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी शीत ऋतु में अपनी त्वचा को आकर्षक और सुंदर बना सकती हैं

  1. शीत ऋतु में सोने में सोने से पूर्व किसी अच्छी कोल्ड क्रीम से त्वचा की नियमित मसाज करें।
  2. शीत ऋतु में त्वचा का फटना व उसका शुष्क होना एक आम समस्या है। इसके लिये आप नियमित ग्लिसरीन में कुछ बूंदे नींबू के रस में मिलाकर हाथ पर लगाएं। कुछ ही दिनों के प्रयोग के बाद आप आश्चर्यजनक अंतर महसूस करेंगी
  3. शीत ऋतु में भी सन स्क्रीन लोशन लगाना कभी न भूलें। ज्ञात रहे सन स्क्रीन लोशन सूर्य की किरणों के प्रभाव से आपकी त्वचा की सुरक्षा करता है।
  4. शीत ऋतु में धूप व कड़ी सर्दी से त्वचा को बचाकर रखें।
  5. शीत ऋतु में हाथ पैरों की त्वचा को नरम और मुलायाम बनाने के लिये पैक लगायें। इसके लिये एक बड़ा चम्मच अदरक का तेलें और थोड़े से बादाम के तेल में एक अंडे की जर्दी, एक चाय का चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस लेकर समस्त मिश्रण को आपस में अच्छी तरह मिक्स करके हाथों और पैरों पर लगायें, सूखने पर हल्के हाथों से छुड़ा लें।
  6. शीत ऋतु में त्वचा को नरम और मुलायम बनाये रखने के लिये एक कप गुलाब जल, एक कप नींबू का रस और आधा कप ग्लिसरीन, इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर के शीशे को बोतल में फ्रिज में रख दें और नियमित रूप से रात को सोने से पूर्व इसे चेहरे पर लगायें और दस से पंद्रह मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। फिर प्रात: उठने पर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इस लोशन का प्रयोग आप हाथ पैरों पर भी कर सकती हैं।
  7. शीत ऋतु में एक कच्चे आंवले के रस में एक चम्मच शहद मिला कर खाना, बालों का काला ही नहीं करता बल्कि उसे घना और आकर्षक भी बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *