नींबू एक ऐसा फल है जिससे प्रत्येक आदमी परिचित है। इसका अचार तथा रस निचोड़कर खाने के लिये बहुतायत से होता है। नींबू का उपयोग केवल खान-पान तक ही सीमित नहीं है बल्कि औषधीय गुणों से युक्त होने के कारण इसका औषधि के रूप में भी उपयोग होता है। सौंदर्य की रक्षा करने में भी नींबू की महत्वपूर्ण भूमिका है। झांइयों को दूर करना हों, कील मुहांसों की समस्या से मुक्ति पानी पानी हो, त्वचा की रंगत निखारनी हो हाथों की कोमलता बरकरार रखनी हो, इन सब समस्याओं को दूर करने में नींबू की अहम भूमिका है। यह सेहत और सौंदर्य दोनों की रक्षा करता है। नीचे नींबू के कुछ औषधीय उपयोग दिये जा रहे हैं जिनका उपयोग करके सौंदर्य में निखार लाया जा सकता है।
- यदि चेहरे पर चितकबरे दाग हो गए हो तो रात में सोते समय नींबू का रस दागों पर लगाएं तथा सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। दो सप्ताह में चितकबरे दाग से मुक्ति मिल जाएगी।
- कच्चे दूध में नींबू का रस मिलाकर चेहरे के मुंहासों पर लगाएं तथा 15 मिनट बाद गर्म पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिनों में मुंहासे दूर हो जाएंगे तथा चेहरे पर निखार भी आएगा।
- नींबू में मसूर की दाल पीसकर इसका उबटन चेहरे पर लगाएं तथा 10 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर उसे छुड़ा दें। दो सप्ताह यह प्रयोग करने से चेहरा दमक उठेगा।
- नहाने के पानी में दो नींबू निचोड़ लें तथा उसमें एक चम्मच नमक मिला लें प्रतिदिन ऐसे पानी से स्नान करने से कुछ दिनों में शरीर की रंगत निखर जाएगी शरीर के दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
- अगर कुहनी का रंग अधिक काला हो तो आप रस भरे नींबू के छिलके पर नमक मिलाकर कोहनियों पर रगड़ें। 2-4 दिन में कुहनियां साफ हो जाएगी।
- अगर आपके चेहरे पर कील हों तो नींबू का रस रूई से उन पर लगाएं। 5-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धोकर रोएंदार तौलिये से रगड़कर चेहरा पोंछ लें। एक सप्ताह में कीले दूर हो जाएंगे।
- नींबू का रस मिला पानी सुबह-शाम पीने से चेहरे केदार धब्बे मिटते हैं। तथा चेहरे पर निखार आती है।
- नींबू के 2 चम्मच रस में एक चम्मच ग्लिसरीन तथा एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर रख लें। रात में सोते समय 8 बूंदे लेकर हाथों पर मल लें। इससे हाथ नर्म, कोमल और मुलायम बने रहेंगे।
कुछ अन्य उपयोग
- यदि मधुमक्खी काट लें तो रसयुक्त नींबू के छिलके में नमक लगाकर रगड़ें। उसके डंक से राहत मिलेगी।
- यदि आप योनि की खुजली और श्वेत प्रदर से परेशान हैं तो नींबू के रस में सम भाग नीम के पत्तों का रस मिलाकर योनि में डालें। श्वेत प्रदर और योनि की खुजली से मुक्ति मिलेगी।