Soft Drinks Harmful for Health – स्वास्थ्य के लिए घातक सॉफ्ट ड्रिंक्स

Soft Drinks Harmful for Health - स्वास्थ्य के लिए घातक सॉफ्ट ड्रिंक्स

सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही साबित होता है। इनके बढ़ते चलन के कारण ही आज लोगों में दांतों से संबंधित परेशानियां और डायबिटीज जैसे रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि अमेरिका के अलास्का शहर में तो स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सॉफ्ट ड्रिंक्स के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।

स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली संस्था ‘द अलास्का नेटिव ट्राइबल हेल्थ कंसोर्टियम’ के अधिकारियों का कहना है कि उसका असली मकसद यही है कि लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स के दुष्परिणामों को पहचानें और इनके स्थान पर पानी, दूध तथा स्वास्थ्यवर्ध्दक फलों के जूस का सेवन अधिक करें। अलास्का में सॉफ्ट ड्रिंक्स का अत्यधिक प्रचलन के कारण वहां के बच्चों में दूसरे राज्यों की अपेक्षा दांतों की सड़न व मसूड़ों के कमजोर होने जैसी बीमारियां करीब दुगुनी है जबकि डायबिटीज के मामले में तो यह आंकड़ा पूरे अमेरिका की तुलना में चार गुना है।

इस संबंध में एक विस्तृत शोध के बाद पता चला कि अलास्का के लोग प्रतिदिन एक केन सोडा जरूर पीते हैं। यही उनमें इस तरह की बीमारियों के बढ़ने का सबस प्रमुख कारण है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ इन समस्याओं का कारण बढ़ता हुआ मोटापा व पानी में फ्लोरीन की उपयुक्त मात्रा न होना भी मानते हैं, लेकिन सॉफ्ट ड्रिंक्स के नुकसान को वे भी नहीं नकार रहे हैं। इसलिए यदि आप भी प्राकृतिक पेयों जैसे पानी, दूध, घरेलू शर्बत, ताजे फलों के रस के बजाय सॉफ्ट ड्रिंक्स के आदी होते जा रहे हैं तो इस आदत पर अभी से नियंत्रण करें वरना ऐसा न हो कि आप भी अनजाने में ही दांतों संबंधी बीमारियों व डायबिटीज के शिकार हो बैठें।

Consumption of soft drinks proves to be harmful to health. Due to their increasing trend, dental problems and diseases like diabetes are increasing rapidly among people today. This is why health experts in America’s Alaska city have launched a campaign against soft drinks.

Officials of ‘The Alaska Native Tribal Health Consortium,’ an organization providing health facilities, say that its real objective is that people should recognize the ill effects of soft drinks and instead consume more water, milk, and healthy fruit juices. Due to the high prevalence of soft drinks in Alaska, children there suffer from diseases like tooth decay and weak gums almost twice as compared to other states, while in the case of diabetes, this figure is four times that of the entire America.

After detailed research in this regard, it was found that the people of Alaska definitely drink one can of soda every day. This is the main reason for the increase in such diseases among them. Although some experts consider increasing obesity and lack of adequate amount of fluorine in water to be the cause of these problems, they are also not denying the harm of soft drinks. Therefore, if you are also getting addicted to soft drinks instead of natural beverages like water, milk, homemade sherbet, and fresh fruit juice, then control this habit now. Otherwise, you may unknowingly suffer from dental diseases and become a victim of diabetes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *