मधुमेह में उपयोगी 12 खाद्य-पदार्थ

मधुमेह में उपयोगी 12 खाद्य-पदार्थ

डायबिटीज ही मधुमेह है। यही शुगर का रोग कहलाती है। इसके नाम से भी अब लोग डरने लगे हैं। मगर सच यह है कि मधुमेह हर तीसरे व्यक्ति को अपनी लपेट में ले लेता है। इसको खाद्य-पदार्थों की मदद से काबू में रख सकते हैं।

क्या ना खायें?

मधुमेह में जो पदार्थ खाना बंद करना जरूरी है, पहले उन्हें जानें- मीठा, मिठाई, पेस्ट्री, मीठे पेय, गाजर, चुकन्दर, चाकलेट, आईस्क्रीम, मीठे बिस्कुट, गन्ना, गन्ने का रस, गुड़, शक्कर, अनाजों में चावल तथा गेहूं, आलू (उबला हुआ आलू खा सकते हैं), डबल रोटी, बंद, केला, अंगूर, शरीफा, लीची, आम, शराब, कैफीन। मतलब यह कि कोई भी हानिकारक पदार्थ न खाएं जो रोग बढ़ाता हो।

    क्या खायें?

    1. प्रयत्न करके मोटापा कम करें। वसा कम खाएं। मैथी, जामुन, करेला, लहसुन तथा रेशेदार खाद्य-पदार्थ इस रोग को कम करने व ठीक करने वाले हैं।
    2. शलजम उबालकर खाएं तो चीनी भी निकल जाएगी। इसमें स्टार्च तथा कार्बोहाइड्रेट बहुत कम होते हैं। अत: यह उपयोगी रहता है।
    3. खमीर में कार्बोहाइड्रेट से भी शर्करा कम होती है। यह इंसुलिन पैदा करता है। इसमें फास्फोरस भी काफी रहता है। अत: उपयोगी है।
    4. कच्चे केले को बतौर सब्जी खा सकते हैं। यह मोटापा नहीं करेगा।
    5. चूंकि नींबू में विटामिन सी होता है, यह संरक्षण शक्ति बढ़ाता है। यह खून में से विषाक्त तत्व हटा देता है। शरीर साफ करता है।
    6. चने का सूप तथा चने का आटा, इस रोग में शरीर की शर्करा को आत्मसात करने में मदद करते है। चने में प्रोटीन की मात्रा तो अधिक रहती है, जबकि कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम। कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम। अत: चना लाभकर होता है।
    7. रक्त में मौजूद शर्करा की मात्रा को कम करने में उड़द की दाल बहुत ठीक बैठती है।
    8. साबुत उड़द को अंकुरित करें। इसको पीस कर दूध निकालें। दूध कहें या रस, इसका सार निकाल लें, यह भी रक्त की शर्करा को कम करने में मदद करती है। सावधानी- यदि कोई मधुमेह रोग के साथ वात का रोगी है या जिसकी पाचन शक्ति कमजोर है, वह उड़द वाले इस उपचार को न अपनाएं।
    9. आम के कोमल पत्तों को तोड़कर, दिन में तीन बार, थोड़े-थोड़े चबाएं तो काफी जल्दी लाभ मिलता है।

    जो व्यक्ति शुरू में दी गयी सूची के खाद्य-पदार्थ नहीं खा सकते हैं वह यहां दिए कुछ घरेलू उपचार करें तो वह इस रोग को खत्म कर सकते हैं।

    1. सोयाबीन को विभिन्न तरीकों से ले सकते हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट की कमी होती है, जबकि प्रोटीन की अधिकता। अत: जरूर सेवन करें।
    2. सोयाबीन का दही, दूध, बड़ियां, नमकीन, आटा, सब्जी के रूप में लें जो कि शुगर को कम कर रोग को शांत कर देता है।
    3. डायबिटीज के रोग को काबू करने तथा खत्म करने में ककड़ी, खीरा, सलाद के पत्ते, मूली, मूली के पत्ते, पालक आदि का नियमित सेवन करें यह प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाएंगे ही, रोग में काफी राहत भी दे पाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *